सिर्फ कहाँ होता एक बार की तुमसे बेहद प्यार करते हैं ,
दिल में तेरी तस्वीर क्या हाथों में तेरे नाम की लकीर खींच लातें ||
सबने चाहा कि हम न मिले,
हमने चाहा कि उसे गम न मिले,
अगर ख़ुशी मिलती है उसे,
हमसे जुदा रह कर तो दुआ है,
मेरी रब से कि उसे हम न मिले ||
ज़रूरी नही है गम में निकले आंसू,
मुस्कुराती आँखों में भी सेलाब होते है।।